scorecardresearch
 
Advertisement

एजेंडा आजतक: जेटली ने बताया महंगाई-बेरोजगारी से निपटने का प्लान

एजेंडा आजतक: जेटली ने बताया महंगाई-बेरोजगारी से निपटने का प्लान

एजेंडा आजतक के जेटली की पोटली में क्या है सत्र में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है. उन्होंने कहा, मौजूदा समय में वैश्विक चुनौतियां बेहद अहम हैं. कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं, वैश्विक मुद्रा बाजार में डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है. तीन राज्यों में बीजेपी की हार पर जेटली ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर नहीं थी. एमपी में सरकार ने कृषि के क्षेत्र में बड़े बदलाव किए हैं.  वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों ने भारतीय जनता पार्टी का साथ नहीं छोड़ा है.

Participating in a session of Aganda Aaj Tak event the finance minister Arun Jaitley said that the Indian economy can not be seen in isolation. It is an integral part of world economy. He added that the Indian economy is growing at a fast pace.

Advertisement
Advertisement