scorecardresearch
 
Advertisement

एजेंडा आजतक: नितिन गडकरी ने बताया 2019 का रोडमैप

एजेंडा आजतक: नितिन गडकरी ने बताया 2019 का रोडमैप

एजेंडा आजतक के दूसरे दिन की अहम सत्र 2019 का रोडमैप में केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की. इस दौरान गडकरी ने कहा कि बीजेपी परिवार की पार्टी नहीं विचाराधीन पार्टी है. मोदी सरकार ने वो काम किया जो 50 साल में नहीं किया जा सका.  वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर गडकरी ने कहा कि राम विरासत के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा, मेरा मानना है  कि सबकी रजामंदी से मंदिर का निर्माण होना चाहिए. राजनीतिक तौर पर हम मामले को नहीं सुलझा पाए इसलिए कोर्ट में यह मामला पहुंचा है, अब कोर्ट से इस मामले का कोई हल निकलने की उम्मीद है.

Day 2 of Agenda Aaj Tak has begun with Union Minister for Shipping, Road Transport and Highways, Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation Nitin Gadkari talking on the Bharatiya Janata Party roadmap for 2019 general election. When asked if Ram temple is an issue for 2019 general election, Gadkari said, The issue of Ram mandir is not a communal but a historic one. The Allahabad High Court had made it clear that there was a temple at the Ram janmabhoomi. We would like to build the Ram temple at site of the birthplace of Lord Ram with mutual consent.

Advertisement
Advertisement