scorecardresearch
 
Advertisement

एजेंडा आजतक में बोले रविशंकर, कुछ लोगों को बीजेपी नहीं पचती

एजेंडा आजतक में बोले रविशंकर, कुछ लोगों को बीजेपी नहीं पचती

एजेंडा आजतक के मंच पर सत्र 'अब रामजी करेंगे बेड़ा पार' में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह एक बार फिर एजेंडा में भारत का संविधान लेकर आए हैं. एक बार फिर वह देश के लोगों को दिखाएंगे कि किस तरह से संविधान को बनाने वालों ने देश की परंपरा को दरकिनार नहीं किया था. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी सिर्फ छत्तीसगढ़ में हारी है, एमपी और राजस्थान में बीजेपी के नाम हार नहीं कही जा सकती. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश में कुछ लोग हैं जिन्हें बीजेपी नहीं पचती है, ऐसे लोगों का कुछ नहीं किया जा सकता है.

Union minister Ravi Shankar Prasad on Monday said that the Supreme Court verdict was not dependent on CAG (Comptroller and Auditor General) or PAC (Public Accounts Committee) in the matters of Rafale deal verdict. Speaking at Agenda Aaj Tak event, Ravi Shankar Prasad said the government presented truthful fact to the Supreme Court, which made an inadvertent mistake in its judgment in Rafale deal verdict. He Said, the Ayodhya dispute matter is pending for 70 years. It is pending in the Supreme Court for over eight yearsI would appeal to the Supreme Court to fast track this matter.

Advertisement
Advertisement