scorecardresearch
 
Advertisement

महेश शर्मा बोले- राम राजनीति का विषय नहीं, श्रद्धा का केंद्र

महेश शर्मा बोले- राम राजनीति का विषय नहीं, श्रद्धा का केंद्र

एजेंडा आजतक के अहम सत्र रोजी, रोटी और मकान में केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा, आप नेता संजय सिंह और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने शिरकत की. इस दौरान महेश शर्मा ने कहा कि राम हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं है, यह हमारी श्रद्धा का केंद्र है. इस विषय में हमारी दो राय नहीं हैं ना ही हमें दिखावा करना है. उन्होंने कहा कि हम राम और बजरंगबली के उपासक हैं और रहेंगे. वहीं नोटबंदी पर महेश शर्मा ने कहा कि जीएसटी हमारी गौरवपूर्ण योजना थी.

Minister of State for Culture and Tourism and Civil Aviation Mahesh Sharma, Congress leader RPN Singh and Aam Aadmi Party MP from Rajya Sabha Sanjay Singh take part in Agenda Aaj Tak. BJP Minister Mahesh Sharma attacked the Aam Aadmi Party (AAP) and said that the party that came to power for opposing the corrupt UPA regime has now joined hands with the Congress.

Advertisement
Advertisement