scorecardresearch
 
Advertisement

एजेंडा आजतक: एक-दो खिलाड़ी के सहारे कैसे जीतेंगे वर्ल्ड कप

एजेंडा आजतक: एक-दो खिलाड़ी के सहारे कैसे जीतेंगे वर्ल्ड कप

एजेंडा आजतक में देश के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव बतौर मेहमान शरीक हुए. उनसे पूछा गया कि 2019 के अगले विश्व कप में भारत की संभावनाएं कैसी होंगी. इस बारे में कपिल देव ने कहा कि सिर्फ कहने से विश्व कप नहीं जीता जा सकता. टीम के बारे में उन्होंने कहा कि बेशक देश की टीम अच्छी है लेकिन जब आप एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर हो जाते हैं तो मैच जीतने की संभावनाएं कम हो जाती हैं.

Former cricketer Kapil Dev became a guest in Agenda Aajtak. He was asked how will India's prospects in the next World Cup in 2019. Kapil Dev said that the World Cup can not be won by just saying something. Regarding the team, he said that the country's team is good but when you rely on one or two players, the chances of winning match are reduced.

Advertisement
Advertisement