scorecardresearch
 
Advertisement

एजेंडा आजतक: ओवैसी बोले- राम मंदिर पर कानून लाएंगे तो उसे चुनौती देंगे

एजेंडा आजतक: ओवैसी बोले- राम मंदिर पर कानून लाएंगे तो उसे चुनौती देंगे

एजेंडा आजतक के अहम सत्र कानून से बनेगा राम मंदिर में असदुद्दीन ओवैसी, सुधांशु त्रिवेदी और केटीएस तुलसी ने शिरकत की. इस सत्र के दौरान राम मंदिर मुद्दे पर चर्चा हुई. केटीएस तुलसी ने कहा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो कानून लाने की कवायद क्यों. यदि कानून लाया जाता है तब राम मंदिर के निर्माण में और देर हो जाएगी.  वहीं ओवैसी ने कहा कि यदि बीजेपी कानून लाना चाहती है तो लेकर आए, उसे अदालत में चुनौती दी जाएगी. ओवैसी ने कहा कि 1986 में कानूनी तौर पर मुसलमानों के साथ नाइंसाफी हुई है. ओवैसी ने कहा कि यह मुल्क आस्था के आधार पर नहीं चल सकता है.

Speaking at Agenda Aaj Tak event AIMIM chief Asaduddin Owaisi said As an Indian I say the issue should be decided by the Supreme Court. Our Constitution is based on logic. When it comes to faith, it will be logical for some, illogical for others. So this can not be decided by you or me or the BJP. As far as the ordinance is concerned, they [BJP] keep saying they will bring a law, I welcome you to bring it. We will challenge it. They are just saying this to protect the 80 seats of Uttar Pradesh in Lok Sabha.

Advertisement
Advertisement