scorecardresearch
 
Advertisement

कली पुरी के भाषण से हुआ एजेंडा आजतक का आगाज़

कली पुरी के भाषण से हुआ एजेंडा आजतक का आगाज़

लगातार 18 साल से भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' का सातवां संस्करण आज से शुरू हो रहा है. 17 और 18 दिसंबर' 2018 को दिल्ली में 'एजेंडा आजतक' में शामिल होंगे वे लोग जिन्होंने राजनीति, व्यापार, बॉलीवुड और क्रिकेट में कामयाबी की बुलंदियां हासिल की हैं. इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने स्वागत भाषण दिया. कली पुरी ने कहा कि एजेंडा आजतक 2018 को इस साल आजतक चैनल के साथ-साथ आजतक एचडी चैनल पर टेलिकास्ट किया गया. कली पुरी ने कहा कि देश में 5 विधानसभा चुनावों के नतीजों के साथ अनौपचारिक तौर पर आम चुनाव 2019 का ऐलान हो चुका है. कली ने बताया कि आजतक समूह अपने करोड़ों दर्शकों को आगामी चुनावों की पल-पल की खबरें लेकर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Agenda AajTak is an annual event which started in 2012. Every year, the event has only grown bigger and better. Called as Hindi Jagat Ka Maha Manch, Agenda AajTak gives voice to the nations most powerful thoughts, opinions and ideas - and brings forth the views of decision-makers on raging topics, that are essential in reshaping national strategy. This year as well, AajTak takes the lead in shaping the way forward by bringing all leading voices on one platform.

Advertisement
Advertisement