scorecardresearch
 
Advertisement

भीम आर्मी चीफ बोले- जाति तो देश के हर आदमी के माथे पर लिखी है

भीम आर्मी चीफ बोले- जाति तो देश के हर आदमी के माथे पर लिखी है

भीम आर्मी के सहसंस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने आजतक के खास कार्यक्रम एजेंडा आजतक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि वह बहुजन मूवमेंट को इतना मजबूत कर देंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वापस गुजरात भेज देंगे. आजाद ने कहा कि वह अभी राजनीति में नहीं आएंगे, लेकिन देश के हर हिस्से में जाएंगे. साथ ही उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि जाति तो इस देश के हर आदमी के माथे पर लिखी है.

Bheem Army Chief Chandrashekhar Azad attended Special progrma Agenda Aajtak on Monday. During this attacking Prime Minister Narendra Modi, he said that his motive is that he will make the Bahujan Movement so strong that he will send Prime Minister Narendra Modi back to Gujarat. Azad said that he will not come into politics now, but he will go to every part of the country. At the same time he said on the issue of reservation that the caste has written on the forehead of every man of this country.

Advertisement
Advertisement