scorecardresearch
 
Advertisement

सिंगर अरमान मलिक को 11 साल की उम्र में मिली थी पहली फिल्म!

सिंगर अरमान मलिक को 11 साल की उम्र में मिली थी पहली फिल्म!

एजेंडा आज तक 2018 के सेशन 'गाता रहे मेरा दिल' में मेहमान बने बॉलीवुड सिंगर अरमान मालिक. इस दौरान अरमान ने अपनी गायकी की शुरुआत, करियर में आए उतार चढ़ाव और तमाम अनछुए पहलुओं पर बातचीत की. अरमान ने बताया कि अरमान ने कहा, "मैं 11 साल का था. मैं एग्जाम लिख रहा था और तभी मेरी टीचर भागकर आई. उन्होंने कहा, एग्जाम बाद में लिख लेना. बड़ा मौका मिला है. भूतनाथ में अमिताभ के साथ." उन्होंने बताया कि शूट वाले दिन अमितजी का बर्थ डे भी था. हम गए थे. उधर जो माहौल था वह सबसे अलग था

On Agenda Aaj Tak, Armaan said that his parents considered him a singer, ever since he was four years old. He admitted that it had been quite a journey to Bollywood, and that his voice has been evolving and growing constantly.After a few glitches, he said that he never lost hope and believed that God was watching him and that he would always work hard at his talent. His first major break was in a Salman Khan film, Jai Ho.He also reveal, how he got his debut film at age of 11.

Advertisement
Advertisement