कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के मुताबिक, "ईवीएम की चिंता सबसे ज्यादा मैंने की है. ईवीएम एक बेजुबान प्राणी है, जिसने जैसे चाहा उसे कोसा. उसपर लांछन दिए. कभी किसी ने सोचा ईवीएम की अंतरात्मा क्या कहती है." ईवीएम बेचारी क्या सोचती है इन पॉलिटिकल पार्टीज के बारे में. आजतक के खास कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के मंच से बता रहे हैं राजू श्रीवास्तव.
According to Comedian Raju Shrivastav, I have worried about EVMs. What the EVM thinks about these political parties? Raju Shrivastav tells from the stage of Aaj Tak's special program 'Agenda Aajatak'.