एजेंडा आजतक 2018 के अहम सत्र जीत का हीरो में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राजदीप सरदेसाई ने किया. इस सत्र के दौरान तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली सफलता के एक हीरो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री बनना उनका ध्येय नहीं था. उनकी कोशिश थी कि तीनों राज्यों में पार्टी की जीत हो और वह अपनी कोशिश में सफल रहे हैं.
Congress leader Jyotiraditya Scindia joined the Agenda Aaj Tak, an important session of 2018. This session was conducted by Rajdeep Sardesai. During the session, one of the leaders of the Congress in the Assembly elections in three states, Jyotiraditya Scindia said that his goal was not to become chief minister. His attempt was to win the party in all three states and he was successful in his efforts.