scorecardresearch
 
Advertisement

पूर्व सीजेआई दीपक मिश्रा बोले- मृत्य एक बहुत बड़ी चीज नहीं

पूर्व सीजेआई दीपक मिश्रा बोले- मृत्य एक बहुत बड़ी चीज नहीं

आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने शिरकत की. कार्यक्रम के पांचवें सत्र आत्मसम्मान, जिंदगी और इच्छा मृत्यु पर चर्चा हुई. जस्टिस दीपक मिश्रा ने बताया कि मैंने हमेशा लोगों से कहा कि गिलास आधा भरा है हमने कभी नहीं कहा कि गिलास आधा खाली है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा आशावादी रहा हूं. आगे उन्होंने कहा कि मैंने न्यूरो साइंटिस्ट की किताब प्रूफ ऑफ हेवन पढ़ी. इसमें मृत्यु के बारे में बताया गया. डॉक्टर ने बताया है कि कैसे दोबारा जन्म होता है. मृत्य एक बहुत बड़ी चीज नहीं है.

At Agenda Aaj Tak in New Delhi, Former Chief justice of India said he wanted to make people aware about the concept of passive euthanasia. Referring to the Supreme Court's landmark verdict on passive euthanasia which recognised that a terminally, ill patient or a person in persistent vegetative state can execute an "advance medical directive" or a "living will" to refuse medical treatment, Justice (retd) Misra said if a person cannot die with dignity, it was akin to affecting his or her identity.

Advertisement
Advertisement