एजेंडा आज तक के सत्र 'हम हैं नए अंदाज क्यों हो पुराना' में एक्टिविस्ट हार्दिक पटेल, गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संस्थापक हनुमान बेनीवाल ने शिरकत की. इस दौरान सभी ने आरक्षण समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. वहीं, हार्दिक पटेल ने कहा कि मराठा जैसे मजबूत जाति समूहों को नौकरी में मिलने वाले आरक्षण से जुड़े सवाल पर पटेल ने कहा कि अगर सरकार 2 करोड़ रोजगार देदे और किसानों को सही दाम दे दे तो हमें आरक्षण नहीं चाहिए. रोजगार को देश की अहम समस्या बताते हुए पटेल ने कहा कि आज के युवा के पास अगर नौकरी नहीं तो छोकरी भी नहीं मिलेगा.
Activist Hardik Patel, Gujarat's Dalit leader Jignesh Mawni and founder of the National Democratic Party, Hanuman Beniwal attended Special progrma Agenda Aajtak on Monday. During this time, everyone held their views on several issues including reservation. At the same time, Hardik Patel said that on the question related to the reservation given to the strong caste groups like Maratha, Patel said that if the government gives 20 million jobs and give the farmers the right price, then we do not want reservation. Describing employment as one of the most important problems of the country, Patel said that today's youth will not have life partner if they do not have a job.