आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शिरकत की. 'जेटली की पोटली में क्या है' सत्र में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. देश की आर्थिक स्थिति पर बोलते हुए जेटली ने कहा कि जब तेल की कीमतें बढ़ती हैं तो देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है, जब डॉलर मजबूत होता तो रुपया कमजोर होता है. उन्होंने कहा कि जो बैंकिंग संकट पहले था, अब वह नहीं है. 2008 में जो अंतरराष्ट्रीय स्थिति हुई, भारत के ऊपर भी उसका असर पड़ा. यूपीए ने एक विचित्र प्रकार की नीति अपनाई. उन्होंने बैंकों के दरवाजे खोल दिए और जिसने जितना पैसा लेना चाहा, ले लिया. लेकिन अधिकतर लोग कर्ज बैंकों को वापस नहीं कर पाए और न ही ब्याज दे पाए, जिसके बाद एक दूसरा विचित्र कार्य किया गया.
Session 2 of Agenda Aaj Tak has begun with Finance Minister Arun Jaitley talking to Rajdeep Sardesai. The finance minister said that the Indian economy cannot be seen in isolation. It is an integral part of world economy and the challenges it faces are faced by the entire world too. When oil prices rise, the Indian economy gets affected. The rupee weakens when the dollar strengthens. 2008 global financial crisis affected India too, he said. Jaitley added that the Indian economy is growing at a fast pace.