एक्टर कार्तिक आर्यन ने एजेंडा आज तक 2018 में शिरकत की. इस सेशन को जर्नलिस्ट सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. इवेंट में कार्तिक ने अपने स्ट्रगल, स्टारडम से लेकर क्रेजी फैंस मूवमेंट के बारे में बात की. पहली बार एक्टर ने अनन्या पांडे संग नाम जुड़ने की खबरों पर जवाब दिया. उन्होंने बताया कि आजकल डिनर पर जाना भी अफेयर बन जाता है. हम बस दोस्त हैं. अपने पसंदीदा एक्टर के बारे में कार्तिक ने बताया कि मुझे शाहरुख खान और रणबीर कपूर बहुत पसंद है.
Kartik Aaryan attended India Today's Agenda Aaj Tak 2018. The actor talked about his journey in the industry, his struggles and his infamous film Pyaar Ka Punchnama in the session. During the event, the actor also talked about his famous monologue from the film where he talks about his girlfriend and criticises her.