एजेंडा आजतक' के सत्र 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें, चुनाव आने वाला है' में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मैंने रेल अधिकारियों से कहा है कि वो सर्वे करें और यह बताएं कि क्या देश की सभी ट्रेनों को वातानुकूलित किया जा सकता है या नहीं. यदि ऐसा संभव होगा तो, हम जरूर करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि पटरी पर कोई आ न जाए इसके लिए मैंने 5 हजार करोड़ की बाउंड्री वॉल बनाने का प्रस्ताव भी पास किया है.
Speaking in the session 'Yatrigan Kripya Dhyan De, Chunav Aane Wala Hai' of 'Agenda Aaj Tak', Piyush Goyal at New Delhi today (December 17), Piyush Goyal said, "There is no question of instituting a JPC probe as the Supreme Court has given its judgment." On Mumbai-Ahmedabad bullet train, the Railways minister said there is a fixed timeframe to implement it. One section of the route will be ready by 2022 while the whole route would be operational by 2023. He also spoke about the government's plan to convert all non ac trains to ac rains in future.