scorecardresearch
 
Advertisement

जब एजेंडा आजतक में सुनील ग्रोवर ने सिखाया गिद्दा डांस

जब एजेंडा आजतक में सुनील ग्रोवर ने सिखाया गिद्दा डांस

एजेंडा आज तक 2018 में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने शिरकत की. मोडरेटर सुशांत मेहता द्वारा संचालित किए जा रहे सेशन 'हाहाहाहा' में वे शरीक हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में खुल कर बातें कीं और अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से सभी को खूब हंसाया. साथ ही उन्होंने गिद्दा डांस भी किया और इसके स्टेप्स दर्शकों को सिखाए. बता दें कि गिद्दा डांस एक अलग किस्म का पंजाबी डांस है. इसे खास तौर पर पंजाबी वेडिंग में किया जाता है.

Comedian Sunil Grover attended Agenda Aajtak. On this occasion he performed Gidda dance. It is the form of dance which is performed during the Punjabi Marriage. Beside that, Sunil also talked on various aspect of his profetional and personal life.

Advertisement
Advertisement