scorecardresearch
 
Advertisement

एजेंडा आजतक में बोले विप्लब देब-अब पूर्वोत्तर दूर नहीं

एजेंडा आजतक में बोले विप्लब देब-अब पूर्वोत्तर दूर नहीं

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब ने कहा कि मोदी जी के पीएम बनने के बाद दिल्ली और पूर्वोत्तर के बीच दूरियां कम हुई हैं. हम मुख्य धारा में आ गए हैं. मोदी जी ने पूर्वोत्तर को बजट में 50 हजार करोड़ रुपए ज्यादा दिए हैं. केंद्र सरकार ने मेघालय और त्रिपुरा को रेल से जोड़ दिया है. त्रिपुरा में राजधानी समेत 5 एक्सप्रेस ट्रेन चल रही हैं. कनेक्टिविटी बहुत अच्छी हो गई है. मोदी जी ने पूर्वोत्तर को शेष भारत से जोड़ दिया है. यही वजह है कि पूर्वोत्तर के ज्यादातर राज्यों में एनडीए की सरकारें हैं. देश में सबको मालूम है कि नॉर्थ ईस्ट आगे बढ़ रहा है.

Tripura Chief Minister Biplab Kumar Deb showered praise on Prime Minister Narendra Modi at Agenda Aaj Tak 2018 on Tuesday, saying he had reduced the distance between the Northeast and the rest of India, and turned 'Look East' into 'Act East'. On the Mizoram assembly elections, he said the BJP had at least opened its account in the state. The saffron party is the only party that can go from zero to forming a government, he said. The Tripura CM also said the BJP could get all 25 Lok Sabha seats in the Northeast in the upcoming general election.

Advertisement
Advertisement