scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2019

सोशल मीडिया पर बच्चों की ट्रोलिंग से नाराज अजय-काजोल, कही ये बात

सोशल मीडिया पर बच्चों की ट्रोलिंग से नाराज अजय-काजोल, कही ये बात
  • 1/8
स्टारकिड्स को अक्सर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. सेलेब्स के बच्चों के ड्रेसिंग सेंस, पब्लिक अपीयरेंस पर भद्दे कमेंट्स किए जाते हैं. लेकिन डिजिटाइजेशन के इस दौर में ट्रोलिंग पर काबू पाना मुश्किल है. अजय देवगन की बेटी न्यासा भी कई बार सोशल मीडिया ट्रोलिंग की शिकार हो चुकी हैं.

सोशल मीडिया पर बच्चों की ट्रोलिंग से नाराज अजय-काजोल, कही ये बात
  • 2/8
एजेंडा आज तक 2019 के मंच पर अजय देवगन और काजोल ने स्टारकिड्स की ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है. अजय के ट्रोलर्स को दो टूक जवाब दिया है.
सोशल मीडिया पर बच्चों की ट्रोलिंग से नाराज अजय-काजोल, कही ये बात
  • 3/8
अजय ने कहा- ''उन कमेंट्स का कोई मतलब नहीं है. हम फिल्मों में काम करते हैं, लोग हमें जानते हैं, जब वो हमारे बारे में कमेंट करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं. लेकिन वो क्या मानसिकता है जो छोटे बच्चों पर कमेंट करती है.''
Advertisement
सोशल मीडिया पर बच्चों की ट्रोलिंग से नाराज अजय-काजोल, कही ये बात
  • 4/8
''उन्होंने क्या बिगाड़ा है किसी का. लोग बात बात पर खड़े हो जाते हैं. लेकिन बच्चों को टारगेट करना सबसे गलत है. मैं सबके बच्चों की बात कर रहा हूं. लोगों के माइंसेट में दिक्कत है, मगर जिनमेें दिमाग ही नहीं तो उन्हें क्या समझ आएगा. तो हम रिएक्ट ही नहीं करते.''

सोशल मीडिया पर बच्चों की ट्रोलिंग से नाराज अजय-काजोल, कही ये बात
  • 5/8
काजोल ने कहा- अगर किसी और के बच्चे होते तो क्या होता. अगर वो फेसम लोगों के बच्चे नहीं होते, तो क्या आप इसे सही लेते. क्या तब इसे गलत नहीं मानते?

सोशल मीडिया पर बच्चों की ट्रोलिंग से नाराज अजय-काजोल, कही ये बात
  • 6/8

पिछले दिनों न्यासा को अपने दादा वीरू देवगन की मौत के बाद दोस्तों के साथ दिखने की वजह से ट्रोल किया गया था. दोस्तों संग न्यासा की तस्वीरें वायरल हुई थीं.

सोशल मीडिया पर बच्चों की ट्रोलिंग से नाराज अजय-काजोल, कही ये बात
  • 7/8
तब बेटी की ट्रोलिंग पर अजय देवगन ने कहा था- "जो ये करते हैं उनका माइंडसेट बकवास होता है. हमें इस बात का असर नहीं पड़ता है. हम ऐसी बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं, जो फेक आइडेंटिटी से कमेंट करते रहते हैं."

सोशल मीडिया पर बच्चों की ट्रोलिंग से नाराज अजय-काजोल, कही ये बात
  • 8/8
अजय पैपराजी से भी बच्चों को अकेला छोड़ने की अपील कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में अजय ने कहा था- ''मैं पैपराजी से अपील करता हूं कि वे कम से कम बच्चों को कैप्चर करना बंद करें. क्यों फेमस पैरेंट्स के बच्चे होने का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है? मुझे लगता है कि कोई भी बच्चा पैपराजी के सामने सहज नहीं है. उन्हें स्पेस चाहिए.''

Photo credit: Chandradeep Kumar

Advertisement
Advertisement