scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक 2019

अजय-काजोल बने PM मोदी-राहुल गांधी, तो क्या करेंगे? मिला मजेदार जवाब

अजय-काजोल बने PM मोदी-राहुल गांधी, तो क्या करेंगे? मिला मजेदार जवाब
  • 1/8
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल जल्द ही फिल्म तानाजी में फिर एक बार साथ नजर आने जा रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले दोनों एजेंडा आज तक 2019 के कार्यक्रम में पहुंचे. यहां अजय देवगन और काजोल ने तमाम मुद्दों पर बातचीत की और इसी सेशन के दौरान मॉड्रेटर सुशांत मेहता ने अजय व काजोल के साथ रैपिड फायर राउंड खेला.
अजय-काजोल बने PM मोदी-राहुल गांधी, तो क्या करेंगे? मिला मजेदार जवाब
  • 2/8
सुशांत ने अजय देवगन और काजोल से पूछा कि अगर एक सुबह वे उठें और उन्हें पता चले कि वह पीएम मोदी हैं तो वह क्या करेंगे? इस सवाल पर अजय देवगन ने कहा कि सबसे पहले तो मैं सुबह 4 बजे उठ ही नहीं पाऊंगा. सुबह 4 बजे उठने को लेकर होने वाली दिक्कत पर काजोल ने भी उनका साथ दिया और कहा कि सुबह 4 बजे उठना वाकई एक प्रॉब्लम है कुछ करेंगे तो तब, जब उनकी तरह जग पाएंगे.
अजय-काजोल बने PM मोदी-राहुल गांधी, तो क्या करेंगे? मिला मजेदार जवाब
  • 3/8
काजोल और अजय देवगन ने राहुल गांधी बनकर जगने वाले सवाल पर भी मजेदार जवाब दिए. अजय देवगन ने कहा कि अगर वह एक रोज उठें और उन्हें पता चले कि वह राहुल गांधी हैं तो वह दोबारा से सो जाएंगे.
Advertisement
अजय-काजोल बने PM मोदी-राहुल गांधी, तो क्या करेंगे? मिला मजेदार जवाब
  • 4/8
वहीं जब काजोल से भी यही सवाल पूछा गया तो वह हंस पड़ीं और फिर बोलीं- चेंज द स्क्रिप्ट (स्क्रिप्ट बदल दीजिए.)
अजय-काजोल बने PM मोदी-राहुल गांधी, तो क्या करेंगे? मिला मजेदार जवाब
  • 5/8
सलमान-शाहरुख-आमिर और अक्षय में से कौन बेहतर?
इसी रैपिड फायर गेम में जब अजय देवगन से पूछा गया कि वह सलमान-आमिर-आमिर और अक्षय में से किसे चुनेंगे? तो अजय ने बिना रुके तुरंत अपना नाम लिया और कहा, 'अजय देवगन'. इस सवाल पर काजोल भी उनके साथ सहमत होती नजर आईं.
अजय-काजोल बने PM मोदी-राहुल गांधी, तो क्या करेंगे? मिला मजेदार जवाब
  • 6/8
अक्षय कुमार बने तो क्या करेंगे अजय देवगन?
इस रैपिड फायर सवाल पर अजय देवगन ने कहा कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन काजोल को इस पर आपत्ति थी और उन्होंने कहा कि लेकिन अक्षय वेजिटेरियन है. सवाल को टैकल करते हुए अजय ने कहा कि ये वाला अक्षय नॉन वेज खाएगा.
अजय-काजोल बने PM मोदी-राहुल गांधी, तो क्या करेंगे? मिला मजेदार जवाब
  • 7/8
करण जौहर बने तो क्या करेंगे अजय-काजोल?
करण जौहर बनने के सवाल पर काजोल ने कहा कि वह सबसे पहले हीरे मोतियों वाले उनके जूते बाहर फेंक देंगी. वहीं अजय देवगन ने भी काजोल की हां में हां मिलाते हुए कहा कि वह भी उनका वार्डरोब खाली करेंगे.
अजय-काजोल बने PM मोदी-राहुल गांधी, तो क्या करेंगे? मिला मजेदार जवाब
  • 8/8
(Image credit: Chandradeep Kumar/India Today)
Advertisement
Advertisement