scorecardresearch
 

एजेंडा आजतक 2019 में गृहमंत्री अमित शाह ने कहीं ये 21 बड़ी बातें

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून, NRC, जामिया समेत देश भर में हो रहे विरोध, अयोध्या, देश की अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. गृहमंत्री अमित शाह एजेंडा आजतक 2019 के 'शाह है तो संभव है' सेशन में बोल रहे थे.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक 2019 में 'शाह है तो संभव है' सेशन में गृहमंत्री अमित शाह.
एजेंडा आजतक 2019 में 'शाह है तो संभव है' सेशन में गृहमंत्री अमित शाह.

Advertisement

  • 'शाह है तो संभव है' सेशन में बोल रहे थे गृहमंत्री
  • देश के ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक राय रखी शाह ने

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून, NRC, जामिया समेत देश भर में हो रहे विरोध, अयोध्या, देश की अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. गृहमंत्री अमित शाह एजेंडा आजतक 2019 के 'शाह है तो संभव है' सेशन में बोल रहे थे. उन्होंने इस समय देश में उठ रहे विभिन्न सवालों के करीब डेढ़ घंटे तक जवाब दिए. आइए जानते हैं कि उनके इस सेशन की 21 प्रमुख बातें क्या थीं.

1. देश के 4 यूनिवर्सिटी में छात्रों ने किए विरोध प्रदर्शन

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जामिया समेत केवल चार विश्वविद्यालयों में बड़े विरोध प्रदर्शन हुए. उन्होंने छात्रों से नागरिकता संशोधन एक्ट को पूरा पढ़ने की अपील की और कहा कि यदि कुछ आपको लगे तो आप सरकार के साथ चर्चा करें.

Advertisement

2. CAA सिटीजनशिप देने का कानून है, छीनने का नहीं

अमित शाह ने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर अफवाहें फैला रहा है. सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट से किसी को भी रत्ती भर नुकसान नहीं होगा. ये तो सिटीजनशिप देने का कानून है. छीनने का नहीं.

3. देश का विभाजन धर्म के आधार पर नहीं होना चाहिए था

अमित शाह ने कहा कि देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ. ये नहीं होना चाहिए था. कांग्रेस ने धर्म के आधार पर यह सब किया. यह एक बेहद कड़वा सच है.

4. नेहरू-लियाकत ने जो 1950 में तय किया, वो 70 साल तक नहीं हुआ

अमित शाह ने कहा कि 1950 में नेहरू और लियाकत अली खान में समझौता हुआ कि दोनों देश अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करेंगे. जब नेहरू-लियाकत समझौते पर अमल नहीं हुआ. तब ये करने की जरूरत पड़ी. कांग्रेस ने 70 साल तक अल्पसंख्यकों पर ध्यान नहीं दिया.

5. पांच साल में 600 मुसलमानों को नागरिकता दी

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने पांच साल में 600 प्रताड़ित मुसलमानों को नागरिकता दी. दुनिया के किसी भी देश में हिंदू निकाला जाएगा तो कहां जाएगा, यहीं आएगा. 1971 में इंदिरा गांधी ने सामूहिक नागरिकता दी थी.

6. गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय अलग हैं लेकिन सब काम कर रहे हैं

Advertisement

क्या सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता अर्थव्यवस्था को संभालना नहीं होना चाहिए. इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय अलग काम करता है और वित्त मंत्रालय भी. लेकिन सब मिलकर एकसाथ काम कर रहे हैं.

7. 370 पर नेहरू जी ने कहा था यह घिसते-घिसते घिस जाएगा

भारत की संविधान पीठ में ज्यादातर लोग कांग्रेसी थे. 370 हटाने का रास्ता कांग्रेस ने ही दिया था. नेहरूजी ने तभी संसद में कहा था कि यह घिसते-घिसते घिस जाएगा. हमने घिस दिया.

8. तीन तलाक सुप्रीम कोर्ट का फैसला था, हमने लागू कर दिया

अमित शाह ने कहा कि तीन तलाक सुप्रीम कोर्ट का फैसला था. हमने तो सिर्फ लागू किया. लेकिन आरोप लगता है कि इसे हम जबरदस्ती लेकर आए.

9. भारत सभी धर्मों का देश है, घुसपैठिए दीमक होते हैं

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत सभी धर्मों का देश है. लेकिन जब कोई बाहर से आता है तो वह हिंदू-मुसलमान सबके लिए खतरा बनता है. ये घुसपैठिए दीमक होते हैं. हमें कभी भी नागरिकता को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

10. नए NRC से किसी भी नागरिक के साथ अन्याय नहीं होगा

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नए NRC में देश के एक भी नागरिक के साथ अन्याय नहीं होगा. लेकिन एक भी घुसपैठिया बच नहीं पाएगा.

Advertisement

11. 70 साल का इंतजार किया है, 6 महीने जल्दी कैसे हो गए?

6 महीने में आप तेजी से फैसले ले रहे हैं क्या आप जल्दी में हैं? इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि देश ने 70 साल तक इंतजार किया है. 6 महीने जल्दी कैसे हो गए. अभी कोई चुनाव नहीं है. हम चुनाव के लिए तो कर नहीं रहे हैं.

12. हम राजनीति नहीं करना चाहते, देश को अच्छा बनाना चाहते हैं

गृहमंत्री ने कहा कि हम राजनीति नहीं करना चाहते. हम देश को अच्छा बनाना चाहते हैं. न वोट बैंक की राजनीति करते हैं, न ही करने देंगे. इसलिए कड़े फैसले लिए जा रहे हैं. लोगों को इन फैसलों को बारीकी से समझना होगा.

13. POK भारत का है, भारत में ही सम्मिलित होना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ये मानती है कि पाक अधिकृत कश्मीर (POK) भारत का है, भारत में सम्मिलित होना चाहिए. ये मंच नहीं है कि एडवांस में इसकी घोषणा करें.

14. दिल्ली-बंगाल-झारखंड में आएगी भाजपा की सरकारः शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं. झारखंड में चुनाव हो रहे हैं. मैं एकबात स्पष्ट कर दूं कि झारखंड में भाजपा दोबारा सरकार बनाएगी. दिल्ली और पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

Advertisement

15. नेहरू ने कही थी धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात

अमित शाह ने कहा कि नेहरू ने 1950 में ही धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात कही थी. महात्मा गांधी, सरदार पटेल, मनमोहन सिंह, राजीव गांधी, चिदंबरम, अशोक गहलोत इन सभी ने इस बात का समर्थन किया था.

16.  अयोध्या एक्ट कांग्रेस लेकर आई, अब फैसले पर ऐतराज क्यों?

अमित शाह ने कहा कि वर्ष 1994 में कांग्रेस अयोध्या एक्ट लेकर आई. उसमें पार्टी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट फैसला हिंदू के पक्ष में करेगी तो जमीन हिंदुओं को दी जाएगी. मुसलमानों के पक्ष में फैसला आएगा तो मुसलमानों को जमीन दे दी जाएगी. अब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया हिंदुओं के पक्ष में तो कांग्रेस उसपर आवाज उठा रही है.

17. राजीव लाए तब NRC सेक्युलर था, अब सोनिया कर रहीं विरोध

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वर्ष 1985 में तो राजीव गांधी ही NRC लेकर आए थे. तब वो सेक्युलर था, लेकिन अब सोनिया गांधी और कांग्रेस उसी का विरोध कर रही हैं.

18. कैंपस में पथराव नहीं होना चाहिए था, पुलिस ने अपना फर्ज निभाया

जामिया में जो हिंसा हुई उस पर अमित शाह ने कहा कि कैंपस के अंदर पथराव नहीं होना चाहिए था. लेकिन स्टूडेंट बाहरी तत्वों के साथ मिलकर गाड़ी जलाते हैं तो पुलिस ने अपना फर्ज निभाया. अगर नहीं करती तो मेरे हिसाब से अपना काम ठीक ने नहीं करती.

Advertisement

19. PAK-बांग्लादेश के अल्पसंख्यक कहां गए?

अमित शाह ने कहा कि विभाजन के बाद बहुत से मुसलमान यहां रह गए. तब पाकिस्तान में 23% हिंदू थे, अब महज 3% रह गए. जबकि बांग्लादेश में 30% हिंदू थे, जिसमें से महज 7% रह गए. ये सारे अल्पसंख्यक कहां गए. इनका धर्म परिवर्तन करा दिया गया.

20. अगर कल फ्रांस सारे हिंदुओं को निकाल दे तो वो कहां जाएंगे

अमित शाह ने कहा कि देश के अल्पसंख्यक वर्ग को डरने की कोई जरूरत नहीं है. यह एक्ट नागरिकता लेने नहीं, देने के लिए लाया गया है. शाह ने कांग्रेस से पूछा कि अगर कल को सत्ता परिवर्तन के बाद फ्रांस सारे हिंदुओं को निकाल दे तो वो कहां जाएंगे.

21. हमारे साइंटिस्ट को ले रहे हो तो अनपढ़ों को भी ले लो

अमित शाह ने कहा कि नागरिकता को लेकर यूरोप के कई देशों ने नियम बनाए हैं. इतना एजुकेशन होगा तो ही हम आपको नागरिकता देंगे, तो अनपढ़ के साथ भेदभाव नहीं है. अगर आप भारत के लिट्रेट साइंटिस्ट को ले रहे हो भारत के गरीब को भी ले जाओ.

Advertisement
Advertisement