scorecardresearch
 

'एजेंडा आजतक': क्या देश में डर का माहौल है? बाबा रामदेव ने दिया ये जवाब

आजतक के हिंदी जगत के महामंच एजेंडा आजतक के आठवें संस्करण के पहले दिन बाबा ये बिंदास है सत्र में बाबा रामदेव ने कहा कि देश में आर्थिक चुनौतियां हैं और इन आर्थिक चुनौतियों का हर किसी को डटकर सामना करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मुझे डर नहीं लगता जो गलत काम करता है उसे डरना चाहिए.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक में बाबा रामदेव (फोटो-यासिर इकबाल)
एजेंडा आजतक में बाबा रामदेव (फोटो-यासिर इकबाल)

Advertisement

  • देश की आर्थिक चुनौतियों का सामना हर कोई करेः बाबा रामदेव
  • इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने दिया स्वागत भाषण

'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण के पहले दिन 'बाबा ये बिंदास है' सत्र में बाबा रामदेव ने कहा कि देश में आर्थिक चुनौतियां हैं और इन आर्थिक चुनौतियों का हर किसी को डटकर सामना करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मुझे डर नहीं लगता जो गलत काम करता है उसे डरना चाहिए.

क्या देश में मंदी के हालात हैं के सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि देश में आर्थिक चुनौतियां हैं और इन आर्थिक चुनौतियों का हर किसी को डटकर सामना करना चाहिए. यह देश किसी राजनीतिक दल का नहीं है. हम सबका है.

मुझे डर नहीं लगताः बाबा रामदेव

राहुल बजाज कहते हैं कि उन्हें अपनी बात कहने से डर लगता है तो क्या बाबा रामदेव को भी डर लगता है के सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि देखिए राहुल बजाज जी ने कहा कि आप अच्छा काम कर रहे हैं. मेरी उनसे जब निजी मुलाकात और फोन पर बात में भी कहा कि वहां सब लोग बैठे थे और उन्होंने सिर्फ फॉर्मल तरीके से कहा कि ये देखो लोग (उद्योगपति) बैठे थे और कोई बोल नहीं रहा था तो उन्होंने फॉर्मल तरीके से कहा कि देखो ये बोलेंगे नहीं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर कोई फॉर्मल तरीके से कोई बात कहता हो तो उसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. वो बहुत ऊंचे खानदान से आते हैं और उनके परिवार का देश की तरक्की में बड़ा योगदान है.  उन्होंने आगे कहा कि मुझे डर नहीं लगता है और न ही हिंदुस्तान को डर लगता है. जो लोग गलत काम करते हैं उन्हें डरना चाहिए.

'दिवालिया हुई कंपनी को दिवालिया होने से बचाया'

इससे पहले रूचि सोया कंपनी के टेकओवर करने के बारे में बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने दिवालिया हुई कंपनी को दिवालिया होने से बचा लिया. इस कंपनी को लेने से बड़ी संख्या (10 से 12 हजार) में लोगों को बेरोजगार होने से बचाया, और आगे भी बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देंगे. इसके अलावा 2.5 लाख हेक्टेयर पावर प्लान्टेशन का काम भी है जिससे लाखों किसानों को भी फायदा होगा.

रूचि सोया कंपनी की 22 फैक्ट्रियां है और 2.5 लाख हेक्टेयर फॉर्म प्लान्टेशन है. इसके जरिए हमने भारत के आर्थिक-सांस्कृतिक लूट को रोकने की कोशिश है. हालांकि इसके लिए हमने कर्ज पर पैसा लिया है. हम इसे नहीं खरीदते तो खाद्य तेलों पर देश में 70 से 75 फीसदी का कब्जा विदेशी कंपनियों का हो जाता. एक साल से इस पर बात चल रही थी और अब जाकर साकार हुआ.

Advertisement

'एजेंडा आजतक' का आठवां संस्करण

19 साल से लगातार भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण का आगाज आज सोमवार को हो गया. एजेंडा आजतक की शुरुआत सोमवार सुबह वंदे मातरम से हुई. इसके बाद इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने स्वागत भाषण दिया. कली पुरी ने एजेंडा आजतक के महत्व के बारे में बताते हुए इस आयोजन को अपने सभी कार्यक्रमों की नींव बताया.

एजेंडा आजतक अन्य इवेंट्स की नींवः कली पुरी

वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा कि सभी तरह के विचारों को बगैर किसी दबाव और रोक-टोक के साथ आपके सामने प्रस्तुत करना हमारा प्रमुख एजेंडा है. हिंदी जगत के महामंच का यह आठवां संस्करण है. यह वो एजेंडा आजतक है जिसने दूसरे और कार्यक्रमों का आयोजन किया है. एजेंडा आजतक का पहला एडिशन 2012 में हुआ था. उस समय आजतक का कोई और इवेंट नहीं था. इस एक इवेंट ने नक्शा ही बदल दिया. दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आयोजित दो दिवसीय 'एजेंडा आजतक' 16 और 17 दिसंबर 2019 तक चलेगा.

Advertisement
Advertisement