scorecardresearch
 

एजेंडा आजतकः मोदी का नाम न लेने पर बोले केजरीवाल- मैं तो छोटा आदमी हूं

आजतक के हिंदी जगत के महामंच एजेंडा आजतक के आठवें संस्करण के पहले दिन फिर 5 साल केजरीवाल? सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश की जनता मानती है कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. इस वक्त सरकार को सभी पार्टियों के साथ मिलकर आर्थिक मंदी का समाधान निकालना चाहिए था.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-चंदरदीप कुमार/इंडिया टुडे)
एजेंडा आजतक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-चंदरदीप कुमार/इंडिया टुडे)

Advertisement

  • 5 साल में दिल्ली को साफ नहीं कर पाने का मलालः CM केजरीवाल
  • इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने दिया स्वागत भाषण

'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण के पहले दिन 'फिर 5 साल केजरीवाल?' सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और दावा भी किया कि अगले चुनाव में उनकी आम आदमी पार्टी पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने काफी काम किया, लेकिन वर्तमान शासनकाल में दिल्ली को साफ नहीं कर पाने का मलाल रहा है, लेकिन अगली बार हम इस पर फोकस करेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि पिछले 5 साल में हमने दिल्ली में प्रदूषण कम किया है. दिल्ली में पिछले 5 साल में 25 फीसदी प्रदूषण कम हुआ है. 2015 से पहले दिल्ली में 6 लाख जनरेटर थे, लेकिन हमने बिजली की उपलब्धता बढ़ाई और बिजली कटनी बंद हो गई. इसके अलावा 5 सालों में खूब पेड़ लगाए.

Advertisement

ईस्टर्न पेरिफेरल से घटा प्रदूषणः केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन दोनों के अलावा प्रदूषण में कमी आने के पीछे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का योगदान रहा, जिसे केंद्र सरकार ने बनवाया. पहले बहादुरगढ़ से गाजियाबाद तक ट्रक जाना होता था तो दिल्ली के बीच से होकर ट्रक जाते थे और रोजाना 30 हजार ट्रक जाते थे, इससे दिल्ली और प्रदूषित होती थी. लेकिन केंद्र सरकार ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे बनवा दिया, जिससे प्रदूषण में कमी आई.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए केंद्र सरकार को श्रेय देने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अरविंद ऐसा ही था, वो बदला नहीं है, ये आंखों का फेर है. मैं तो छोटा आदमी हूं.'

नागरिकता कानून की जरूरत क्याः केजरीवाल

देश में इस समय नागरिकता कानून बनाने और हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा अभी नागरिकता कानून की जरूरत क्या थी. नागरिकता कानून एक खतरनाक कानून है, मैं पूछना चाहता हूं कि देश में इस समय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. ऐसे में अभी इसकी जरूरत क्या थी?

उन्होंने कहा कि देश की जनता मानती है कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. इस वक्त सरकार को सभी पार्टियों के साथ मिलकर आर्थिक मंदी का समाधान निकालना चाहिए था.

Advertisement

दिल्ली में जामिया हिंसा पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना सबका अधिकार है. कोई भी शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर सकता है. जो हिंसा हुई वो स्वीकार्य नहीं है. बस जलाई गई, पत्थर फेंके गए. कोई इसकी इजाजत नहीं देता, संविधान भी इजाजत नहीं देता. जो शांति भंग हुई उसको लेकर एलजी से भी हमने बात की. उनसे कहा कि बस जलाने वालों की पहचान कराई जाए. गृह मंत्री अमित शाह से इसके लिए मुलाकात का वक्त मांगा है.

एजेंडा आजतक अन्य इवेंट्स की नींवः कली पुरी

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि सभी तरह के विचारों को बगैर किसी दबाव और रोक-टोक के साथ आपके सामने प्रस्तुत करना हमारा प्रमुख एजेंडा है. हिंदी जगत के महामंच का यह आठवां संस्करण है. यह वो एजेंडा आजतक है, जिसने दूसरे और कार्यक्रमों का आयोजन किया है. एजेंडा आजतक का पहला एडिशन 2012 में हुआ था. उस समय आजतक का कोई और इवेंट नहीं था. इस एक इवेंट ने नक्शा ही बदल दिया. दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आयोजित दो दिवसीय 'एजेंडा आजतक' 16 और 17 दिसंबर 2019 चलेगा.

'एजेंडा आजतक' का आठवां संस्करण

इससे पहले 19 साल से लगातार भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण का आगाज आज सोमवार को हो गया. एजेंडा आजतक की शुरुआत सोमवार सुबह वंदे मातरम से हुई. इसके बाद इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने स्वागत भाषण दिया. कली पुरी ने एजेंडा आजतक के महत्व के बारे में बताते हुए इस आयोजन को अपने सभी कार्यक्रमों की नींव बताया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement