scorecardresearch
 

एजेंडा आजतक का आज दूसरा दिन: अमित शाह, युवराज, दीपिका, अक्षय समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

देश के नंबर वन न्यूज चैनल आजतक के महामंच एजेंडा आजतक में आज (मंगलवार) दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, एक्टर अक्षय कुमार समेत कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक का दूसरा दिन
एजेंडा आजतक का दूसरा दिन

Advertisement

  • एजेंडा आजतक कार्यक्रम का मंगलवार को दूसरा दिन
  • राजनीतिक और बॉलीवुड की हस्तियां करेंगी शिरकत

देश के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के महामंच 'एजेंडा आजतक' के मंच पर आज (मंगलवार) दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, एक्टर अक्षय कुमार समेत कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी. दो दिवसीय 'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में किया गया है. इस कार्यक्रम के पहले दिन महिला सुरक्षा, नागरिकता कानून, देश की अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई.

जानिए आज यानी दूसरे दिन का पूरा कार्यक्रम

सुबह 10:45 - 11:30 बजे तक

'ये रास्ते हैं रोजगार के' सत्र में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शिरकत करेंगे.

11:30-12:15 बजे तक

एजेंडा आजतक के 'कानून मंत्री हाजिर हों' सत्र में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मंच पर अपनी बात रखेंगे.

Advertisement

12:15-13:00 बजे तक

एजेंडा आजतक के मंच पर 'अंधाधुन सुपरहिट्स' सत्र में एक्टर आयुष्मान खुराना बेबाकी से अपनी राय पेश करेंगे.

13:00-13:30 बजे तक

कार्यक्रम के 'पांच ट्रिलियन का पंच' सत्र में वाणिज्य एवं रेलमंत्री पीयूष गोयल शिरकत करेंगे.

13:30-14:15 बजे तक लंच ब्रेक

14:15-15:00 बजे तक

एजेंडा आजतक के मंच पर 'आया मौसम वेब सीरीज का' सत्र में बॉलीवुड की कई हस्तियां शिरकत करेंगी. जिसमें एक्टर राजीव खंडेलवाल, एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और अभिनेत्री आहना कुमरा अपने अनुभव साझा करेंगे.

15:00-15:15 बजे तक

'जरा हंस लो' सत्र में कॉमेडियन राजीव निगम शिरकत करेंगे.

15:15-15:45 बजे तक

एजेंडा आजतक के मंच पर 'पहली बार, संसद के द्वार' सत्र में कई सांसद शामिल होंगे. जिसमें बीजेपी से लोकसभा सांसद गौतम गंभीर, रवि किशन, कांग्रेस से लोकसभा सांसद कुलदीप राय शर्मा और बसपा से लोकसभा सांसद दानिश अली शिरकत करेंगे.

15:45-16:15 बजे तक

'एक और एक ग्यारह' सत्र में क्रिकेट जगत की हस्तियां शिरकत करेंगी. जिसमें क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह बेबाकी से अपनी राय रखेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे.

16:15-17:00 बजे तक

एजेंडा आजतक के मंच पर 'सांस है तो आस है' सत्र में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शामिल होंगे.

17:00-17:30 बजे तक

'वंदे मातरम' सत्र में आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत अपनी राय रखेंगे.

Advertisement

17:30-18:00 बजे तक

एजेंडा आजतक के मंच पर 'पढ़ाई की लड़ाई' सत्र में छात्र नेता कन्हैया कुमार और साकेत बहुगुणा शामिल होंगे.

18:00-18:30 बजे तक

'एक नया इतिहास बनाएंगे' सत्र में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शिरकत करेंगे.

18:30-19:15 बजे तक

एजेंडा आजतक के मंच पर 'दीपिका में है दम' सत्र में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बेबाकी से अपनी राय रखेंगी.

19:15-20:00 बजे तक

मंच पर 'सबसे बड़े खिलाड़ी' सत्र में एक्टर अक्षय कुमार शिरकत करेंगे.

20:00-21:00 बजे तक

एजेंडा आजतक के मंच पर 'शाह है तो संभव है' सत्र में गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल होंगे. इस दौरान अमित शाह राजनीतिक मुद्दों पर कई सवालों के जवाब देंगे.

बता दें कि आजतक के महामंच से कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत कई दिग्गजों ने शिरकत की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर सरकार पर वार किए.

Advertisement
Advertisement