निर्भया गैंगरेप को याद करते हुए एजेंडा आजतक में चर्चा हो रही है कि इस घटना से देश ने कितना सबक लिया. मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने महिलाओं की सुरक्षा की प्राथमिकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि आज निर्भया के माता-पिता का सबसे बड़ा दर्द यही है कि सात साल बाद भी उन्हें इंसाफ नहीं मिला है. इसलिए समयावधि के दायरे में रहकर न्यायिक प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. देश के सभी राज्यों में रेप जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं लेकिन सभी मामलों में दोषी करार दिए जाने की प्रक्रिया में लंबा समय लग जाता है. अदालतों में जजों की कमी हैं इसलिए मामलों के निपटारे में समय लगता है.
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे देश में कभी भी कोई बैठक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नहीं होती है. महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा प्राथमिकता पर होना चाहिए. लेकिन इसके साथ ही सामाजिक मूल्यों में गिरावट पर भी बात करनी चाहिए. आज आप कहीं भी रोड पर निकल जाइए. सभी जगह बहुत आसानी से अश्लील पोर्न साहित्य मिल जाएगा. लोगों के लिए महिलाएं एक सेक्स की वस्तु है. समाज को इस सोच को बदलने की जरूरत है.
निर्भया को याद करते हुए मोदी सरकार में राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि किसी भी तरह के रेप मामले में समयबद्ध जांच नहीं हो पाती है और निश्चित समयावधि में उन्हें न्याय नहीं मिल पाता है. निर्भया के माता-पिता की जो भी शिकायतें हैं वो इन्हीं वजहों से हैं. वो सात साल से न्याय पाने के लिए भटक रहे हैं. हम संसद के अंदर भी महिलाओं के मुद्दों को लेकर आवाज उठाते हैं. महिलाएं किसी भी राजनीतिक पार्टी से हों, वो हमेशा इन मुद्दों पर बढ़-चढ़ कर बोलती हैं. हम सब ने चर्चा की हैं तभी देश में कड़े कानून बने हैं. 2014 में बने हैं 2012 के बाद बने हैं और 2019 में भी बने हैं. ये समाज, जब कोई मुद्दा उठाता है तो उसपर विमर्श होता है और फिर अगर इसमें कोई कमी रह जाती है तो हम उसपर काम भी करते हैं. आज के विमर्श का यही नतीजा दिख रहा है कि समयावधि के दायरे में रहकर न्यायिक प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. देश के सभी राज्यों में रेप जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं लेकिन सभी मामलों में दोषी करार दिए जाने की प्रक्रिया में लंबा समय लग जाता है. अदालतों में जजों की कमी हैं इसलिए मामलों के निपटारे में समय लगता है.
निर्भया की मां ने क्या कहा?
एजेंडा आजतक में उस दिल दहला देने वाली घटना को याद करते हुए निर्भया की मां आसा देवी कहती हैं कि रेप तो हो गया, लेकिन सोचिए उन परिवार पर क्या बीतती है. 16 दिसंबर को निर्भया के साथ जो घटना हुई या फिर हाल के दिनों में जिन लड़कियों के साथ रेप हुआ और फिर जला दी गईं, उन सबकी क्या गलती थी? मेरी ही क्या गलती है कि पिछले सात सालों के लंबे संघर्ष के बाद भी हमें इंसाफ नहीं मिला है?
जब भी समाज में इस तरह की घटना होती है कानून बदलने की मांग होती है या फिर फास्ट ट्रैक कोर्ट लाने की बात होती है और शायद बनती भी होगी. लेकिन क्या इन सबके बावजूद समस्या का समाधान मिला? क्या हमारा सिस्टम हमारे अंदर यह भरोसा बना पाया कि अब ऐसा कुछ नहीं होगा. पिछले 15 सालों में सिर्फ एक रेपिस्ट को फांसी की सजा मिली है. लेकिन इस दौरान कितनी बच्चियों के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. हमारा एजेंडा आज भी वही है कानून सख्त होगा, फस्ट ट्रैक कोर्ट आएगा, मेरा सवाल है कि ये सब कब आएगा?