scorecardresearch
 

5 साल में E-वीकल का मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा भारत: गडकरी

एजेंडा आजतक 2019 के दूसरे दिन सत्र 'ये रास्ते हैं रोजगार के' में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी राय और अपने मंत्रालय की योजना के बारे में बताया. बेपटरी होती अर्थव्यवस्था पर नितिन गडकरी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन जल्द लोगों की समस्याएं दूर होंगी. उन्होंने कहा कि हम तेजी से बढ़ती इकॉनोमी हैं और ऐसे उतार-चढ़ाव पहले भी आए हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Image credit: Shekhar Ghosh/India Today)
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Image credit: Shekhar Ghosh/India Today)

Advertisement

  • अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव होते हैं
  • जल्द लोगों की समस्याएं दूर होंगी
  • योजनाओं से रोजगार के रास्ते खुलेंगे

एजेंडा आजतक 2019 के दूसरे दिन सत्र 'ये रास्ते हैं रोजगार के' में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी राय और अपने मंत्रालय की योजना के बारे में बताया. बेपटरी होती अर्थव्यवस्था पर नितिन गडकरी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन जल्द लोगों की समस्याएं दूर होंगी. उन्होंने कहा कि हम तेजी से बढ़ती इकॉनोमी हैं और ऐसे उतार-चढ़ाव पहले भी आए हैं.

नितिन गडकरी ने कहा कि आज दुनिया के बड़े देशों की विकास दर भी काफी नीचे है. उन्होंने पांच करोड़ नौकरियां पैदा करने के सवाल पर कहा कि हमने 40 किलोमीटर सड़क प्रतिदिन बनाने का लक्ष्य रखा था, अब वह 32 हो गया है, इस साल तक शायद 40 भी हो जाए. ठीक ऐसे ही 5 करोड़ नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य भी रखा गया है.

Advertisement

भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल का हब बनेगा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि MSME सेक्टर में नई-नई योजनाओं से रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे, स्थिति चुनौतीपूर्ण हैं. लेकिन हम रास्ता निकालने के लिए काम कर रहे हैं, हालांकि इसमें वक्त लग सकता है. नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क परिवहन विभाग ने 6 महीने से वाणिज्य मंत्रालय से जानकारी जुटाई है कि देश में क्या-क्या आयात होता है, अब मेरा विभाग शोध कर रहे है कि क्या यह सामान आयात न होकर देश में तैयार हो सकता है ताकि यहां रोजगार उतपन्न हो सके.

aajtak_121719010908.jpg

नितिन गडकरी ने कहा कि बॉयोफ्यूल की दिशा में हमने आयात की बजाय देश में ईंधन तैयार करने की योजना बनाई है. इसी तरह शुगर की बजाय हम एथेनॉल बना रहे हैं, उससे किसानों को संरक्षण दिया जा रहा है, बंद हुई शुगर फैक्ट्रियों के लिए योजना तैयार की जा रही है.

ऑटो मोबाइल सेक्टर सबसे ज्यादा रोजगार दे सकता है, आने वाले 5 साल में भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल का हब बनने जा रहा है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि पांच करोड़ नौकरियां सृजित करने का टारगेट था. हम कोशिश कर रहे हैं. नई योजनाएं बना रहे हैं. परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण हैं. इसमें थोड़ा टाइम लगेगा. नौकरियों के लिए कई प्लान है. मेरे डिपार्टमेंट और कॉर्मस मिनिस्टरी ने ये पॉलिसी बनाई है.

Advertisement

भाजपा अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं  

नितिन गडकरी ने इस दौरान नागरिकता कानून पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी देश के किसी भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है. हमारी सारी योजनाएं उनके लिए हैं. कोई भी योजना किसी समुदाय विशेष के लिए नहीं है. सभी के लिए है. मैं भरोसा दिलाता हूं कि भाजपा कभी भी देश के किसी भी अल्पसंख्यक के खिलाफ कोई फैसला नहीं लेगी. कुछ लोग कह रहे हैं कि देश से मुसलमानों को बाहर कर देंगे, ये बात पूरी तरह से गलत है. भाजपा या वर्तमान सरकार ऐसा नहीं करेगी. हम देश के मुसलमानों के खिलाफ नहीं. ये कानून भी उनके खिलाफ नहीं है. ओवैसी और कांग्रेस के नेता मुसलमानों के बीच भय पैदा करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement