'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण के पहले दिन ‘मंदिर वहीं बनेगा' सत्र में राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती ने सुप्रीम कोर्ट की ओर मंदिर को लेकर ट्रस्ट बनाए जाने के आदेश पर कहा कि ट्रस्ट बनना चाहिए, लेकिन यह ट्रस्ट सरकारी ट्रस्ट के रूप में नहीं होना चाहिए.
राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती ने कहा कि मंदिर को लेकर ट्रस्ट बनना चाहिए, लेकिन ध्यान रखना होगा कि यह सरकारी ट्रस्ट न बन जाए. उन्होंने कहा कि अभी केंद्र में बीजेपी की सरकार है तो ठीक है. लेकिन कल को राम विरोधी सरकार आ जाए और वह कहे कि बगल में मस्जिद बनाएंगे तो क्या होगा. उन्होंने कहा कि देश के हर तबके को मंदिर निर्माण से जोड़ना चाहिए.
राम विलास वेदांती ने कहा कि वह चाहते हैं कि अयोध्या में भव्य मंदिर बने. मंदिर इतना भव्य बने कि दुनियाभर के पर्यटक अयोध्या घूमने आएं. यह नगरी भगवना राम की धरती है और इसे पर्यटक स्थल के रूप में घोषित किया जाना चाहिए.
हालांकि ट्रस्ट के गठन को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के आचार्य धर्मेंद्र ने कहा कि राम जन्मभूमि न्यास एक बेहद पुराना ट्रस्ट है. मंदिर को लेकर आंदोलन चलाने में इसकी बड़ी और अहम भूमिका रही है. इसके रहते किसी और ट्र्स्ट की जरूरत नहीं थी लेकिन अब जब फैसला हो गया है तो इसको लेकर अप्रिय विवाद नहीं होना चाहिए.
बुद्धिजीवियों को शामिल किया जाएः महंत सत्येन्द्र दास
राम लला मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येन्द्र दास ने कहा कि जो भी ट्रस्ट बने तो उसमें बुद्धिजीवियों और जानकार लोगों को शामिल किया जाए. पहले से भी ट्रस्ट बना हुआ है, लेकिन पहले वाले ट्रस्ट में राज्य और केंद्र सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं है, इसलिए नए ट्रस्ट में दोनों सरकारों के प्रतिनिधि होंगे.
‘मंदिर वहीं बनेगा' सत्र में राम विलास वेदांती ने कहा कि मंदिर कितने बड़े क्षेत्र में बनेगा, यह अभी तय नहीं है, लेकिन 200 या 400 एकड़ की जमीन पर बने जिससे इसकी भव्यता नजर आए. यह मंदिर इतनी भव्य हो कि दुनिया में सबसे अलग नजर आए और हर ओर इसकी चर्चा हो. मंदिर निर्माण में हर तबके के लोगों को शामिल किया जाना चाहिए.
'एजेंडा आजतक' का आठवां संस्करण
पिछले 19 साल से लगातार भारत का नंबर वन न्यूज चैनल रहे 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण का आगाज सोमवार को हो गया. एजेंडा आजतक की शुरुआत सोमवार सुबह वंदे मातरम से हुई. इसके बाद इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने स्वागत भाषण दिया.
एजेंडा आजतक अन्य इवेंट्स की नींवः कली पुरी
वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने एजेंडा आजतक के महत्व के बारे में बताते हुए इस आयोजन को अपने सभी कार्यक्रमों की नींव बताया. उन्होंने कहा कि सभी तरह के विचारों को बगैर किसी दबाव और रोक-टोक के साथ आपके सामने प्रस्तुत करना हमारा प्रमुख एजेंडा है. हिंदी जगत के महामंच का यह आठवां संस्करण है.
उन्होंने आगे कहा कि यह वो एजेंडा आजतक है जिसने दूसरे और कार्यक्रमों का आयोजन किया है. एजेंडा आजतक का पहला एडिशन 2012 में हुआ था. उस समय आजतक का कोई और इवेंट नहीं था. इस एक इवेंट ने नक्शा ही बदल दिया. दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आयोजित दो दिवसीय 'एजेंडा आजतक' कल 17 दिसंबर 2019 तक चलेगा.