'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण के दूसरे दिन 'शाह है तो संभव है' सत्र में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) से किसी की नागरिकता नहीं जाती, बल्कि इससे नागरिकता मिलती है. इस एक्ट से सभी अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों को रत्ती भर भी नुकसान नहीं होने वाला.
'एजेंडा आजतक' में इंडिया टुडे/आजतक के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल के साथ इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मैं 'आजतक' के माध्यम से देश के सभी अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूं कि इस एक्ट से आपको रत्ती भर भी नुकसान नहीं होने वाला है क्योंकि एक एक्ट से किसी की नागरिकता नहीं जाती है. एक्ट से सिर्फ नागरिकता देने का अधिकार है और जब किसी को नागरिकता देने का कानून है तो देश के मुस्लिम हों या हिंदू किसी को नागरिकता को लेकर डरने की जरूरत ही नहीं है.'
अमित शाह ने कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो नागरिकता संशोधन एक्ट को अच्छी तरह से पढ़ें. अगर लगता है कि यह एक्ट किसी के खिलाफ है तो जरूर सरकार के साथ चर्चा करनी चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'जब प्रोटेस्ट हिंसा का स्वरूप लेता है तब उसको रोकना पुलिस का फर्ज और धर्म है. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो लगता कि उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया.' उन्होंने कहा कि हिंसा भड़कने के बाद मैंने पुलिस से शांति कायम रखने को कहा था. पहले शांति बनाओ फिर आगे बात की जाएगी. बतौर गृह मंत्री शांति बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश का विभाजन धर्म के आधार पर नहीं होना चाहिए था. कांग्रेस ने बंटवारे की मांग को माना. विभाजन के बाद बहुत सारे लोग मारे गए, लाखों लोग यहां आए और लाखों लोग वहां गए.
उन्होंने आगे कहा कि बहुत से मुसलमान यहां रह गए. उन्हें यहां रहना भी चाहिए. तब पाकिस्तान में 23 फीसदी हिंदू थे अब महज 3 फीसदी रह गए. जबकि बांग्लादेश में 30 फीसदी हिंदू थे जिसमें से महज 7 फीसदी रह गए. ये सारे मुसलमान कहां गए. इनका धर्म परिवर्तन करा दिया गया.
एजेंडा आजतक में कई केंद्रीय मंत्री
हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल, आर्मी चीफ बिपिन रावत, क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, एक्टर अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
'एजेंडा आजतक' के दूसरे दिन इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून, देश की अर्थव्यवस्था के साथ ही सिने जगत के कई मुद्दों पर भी बातचीत हुई.
अवैध नागरिकों को डरने की जरूरतः गडकरी
'एजेंडा आजतक' के दूसरे दिन 'ये रास्ते हैं रोजगार के' सत्र में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नागरिकता कानून से उन्हें डरने की जरूरत है, जो विदेशी नागरिक हैं. देश के नागरिकों को इससे डरने की जरूरत नहीं है. हालांकि अवैध नागरिकों को डरने की जरूरत है. कुछ लोग इसे गलत तरीके से प्रचारित कर रहे और लोगों को भड़का रहे हैं.
आजतक के महामंच से कार्यक्रम के पहले दिन यानी सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गजों ने शिरकत की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर सरकार पर वार किए थे. पहले दिन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, हरदीप सिंह पुरी, किरण रिजिजू और जितेंद्र सिंह के अलावा राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी शामिल हुए और अपनी बात रखी.