'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण के दूसरे दिन एक खास सत्र में वाणिज्य और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आयकर दरों में कमी किए जाने के मामले पर वित्त मंत्री से पूछा जाना चाहिए. इस पर वहीं फैसला लेंगी. आपको 1 फरवरी तक पता चल जाएगा.
आयकर दरें कम किए जाने के सवाल पर वाणिज्य, उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस विषय पर वित्त मंत्री जी से पूछना चाहिए. हालांकि वह इस विषय पर पहले भी काफी कुछ कह चुकी हैं.
उन्होंने आगे कहा कि आपको वित्त मंत्री के कही बातों पर ही जाना चाहिए. और किसी को इसके बारे में जानकारी भी नहीं होनी चाहिए. इस पर वही फैसला लेंगी और उन्हीं से पूछा जाना चाहिए. 1 फरवरी को इस बारे में आपको पता चल जाएगा.
रघुराम राजन को फैक्ट नहीं मालूमः जावड़ेकर
दूसरी ओर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पूर्व चेयरमैन रघुराम राजन की ओर से पिछले हफ्ते सारे फैसले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से लिए जाने और मंत्री को खुलकर फैसला नहीं ले पाने संबंधी टिप्पणी पर पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि रघुराम राजन अपनी राय दे सकते हैं, लेकिन शायद उनको फैक्ट मालूम नहीं है. हम दोनों पिछले साढ़े 5 साल से मंत्री हैं और हमें तो कभी भी ऐसा नहीं लगा.
इसी मुद्दे पर वाणिज्य, उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'मैं समझता हूं कि देश को एक मेहनती प्रधानमंत्री मिले हैं जो चीजों में अपनी राय देते ही हैं और उससे इन्वॉल्व होते हैं. यहां तक तो बहुत अच्छा है. लेकिन निर्णय की प्रक्रिया में पीएमओ का कोई रोल नहीं. आज तक वहां से कोई आदेश नहीं आया. हमें काम करते हुए साढ़े 5 साल हो गए लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ.'
गोयल ने आगे कहा कि जरुरत पड़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी मिलने को तैयार रहते हैं. हमारे बीच रिश्ते बेहद शानदार हैं.
उद्योगपति राहुल बजाज डर लगने वाले बयान पर पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यही तो लोकतंत्र है. हर किसी की अपनी राय होती है. किसी को कुछ भी कहने का अधिकार है. मंच पर आकर वह कुछ भी कह सकते हैं यही तो लोकतंत्र है.
एजेंडा आजतक में अमित शाह भी होंगे
हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक ' का आज मंगलवार को दूसरा दिन है. आज मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल, आर्मी चीफ बिपिन रावत, क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, एक्टर अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना समेत कई बड़ी हस्तियां शिरकत कर रही हैं.
'एजेंडा आजतक' के दूसरे दिन इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून, देश की अर्थव्यस्था के साथ ही सिने जगत के कई मुद्दों पर भी बातचीत होगी. 'शाह है तो संभव है' सत्र में गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हिस्सा लेंगे.
'एजेंडा आजतक' के दूसरे दिन 'ये रास्ते हैं रोजगार के' सत्र में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नागरिकता कानून से उन्हें डरने की जरूरत है जो विदेशी नागरिक हैं. देश के नागरिकों को डरने की कोई जरुरत नहीं है. हालांकि अवैध नागरिकों को डरने की जरूरत है. कुछ लोग इसे गलत तरीके से प्रचारित कर रहे हैं. लोगों को भड़का रहे हैं.
आजतक के महामंच से कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गजों ने शिरकत की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर सरकार पर वार किए थे.