आजतक एजेंडा के मंच पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विभाजन के बाद बहुत से मुसलमान यहां रह गए. तब पाकिस्तान में 23% हिंदू थे, अब महज 3% रह गए. जबकि बांग्लादेश में 30% हिंदू थे, जिसमें से महज 7% रह गए. ये सारे अल्पसंख्यक कहां गए. इनका धर्म परिवर्तन करा दिया गया. कैसा रहा ये सत्र और सवाल क्या थे उनके जवाब, जानने के लिए देखें, ये वीडियो.