आजतक के हिंदी जगत के महामंच एजेंडा आजतक के आठवें संस्करण का आगाज सोमवार को हुआ. एजेंडा के 'मंदिर वहीं बनेगा' सत्र में राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती, राम लला मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येन्द्र दास, विश्व हिन्दू परिषद के नेता श्री आचार्य धर्मेन्द्र और अयोध्या रीविजिटेड के लेखक किशोर कुणाल शामिल हुए.