scorecardresearch
 
Advertisement

Agenda Aajtak: वायुसेना प्रमुख बोले- मेक इन इंडिया के तहत केवल लिप सर्व‍िस हो रही

Agenda Aajtak: वायुसेना प्रमुख बोले- मेक इन इंडिया के तहत केवल लिप सर्व‍िस हो रही

एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने सोमवार को एजेंडा आजतक के इंडिया फर्स्ट कार्यक्रम को संबोधित किया. वायुसेना प्रमुख एकेएस भदौरिया का पूरा ध्‍यान और प्रयास भारत को सक्षम और ताकतवर बनाने के लिए भारत में निर्म‍ित यानी स्‍वदेशी हथियारों पर रहा है. इस पर वायुसेना प्रमुख का कहना है कि इसके लिए सभी को काम करना होगा. हमने अपना सपोर्ट दिया है. डीआरडीओ को वक्‍त पर डिजाइन करना पड़ेगा. मैन्‍युफैक्‍चरिंग, क्‍वालिटी और प्राइवेट सेक्‍टर की सहभागिता को प्रोत्‍साहन करने की जरूरत है. साथ ही वायुसेना प्रमुख ने ये भी कहा कि मेक इन इंडिया के तहत स्‍वदेशी तकनीक को विकसित करने के मामले में हमारी तरफ से लिप सर्व‍िस ही हो रही है, हम बोलते बहुत कुछ हैं, हम इरादा भी रखते हैं, लेकिन प्रैक्‍ट‍िकली काम बहुत धीरे हो रहा है.देखें और क्या बोले एयर चीफ मार्शल भदौरिया.

Advertisement
Advertisement