17 दिसंबर को एजेंडा आजतक 2019 में आयुष्मान खुराना ने शिरकत की. उन्होंने मॉड्ररेटर सुशांत मेहता के साथ अंधाधुन सुपरहिट्स नाम के सेगमेंट में बात की. आयुष्मान ने इस सेगमेंट में अपने करियर, फिल्मों, निजी जिंदगी और दिल्ली के जामिया में हुए पुलिस और विद्यार्थियों की झड़प के बारे में भी बात की. आयुष्मान से जब पूछा गया कि कैसे उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट मिल रही हैं तो आयुष्मान खुराना ने दिया ये जवाब.