एजेंडा आजतक के बाबा ये बिंदास है सत्र में योग गुरु स्वामी रामदेव ने शिरकत की और तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. रुची सोया कंपनी के टेकओवर पर बाबा रामदेव ने कहा कि एक दिवालिया हो रही कंपनी को हमने दिवालिया होने से बचाया है. उसमें काम करने वाले हजारों लोगों को बेरोजगार होने से बचाया है. अब हम इसमें कई हजार और लोगों को रोजगार देंगे और लाखों किसानों के जीवन में समृद्ध आएगी. रुचि सोया कंपनी हमने व्यापार के लिए नहीं ली.नागरिकता के मुद्दे पर बाबा रामदेव ने कहा कि मैं वही सोचता हूं जो देश सोचता है. हमारे देश में एक भी अवैध नागरिक क्यों रहे.