scorecardresearch
 
Advertisement

एजेंडा आजतक: CAB विवाद पर बोले धर्मेंद्र प्रधान- शरणार्थी और घुसपैठिए में फर्क समझें

एजेंडा आजतक: CAB विवाद पर बोले धर्मेंद्र प्रधान- शरणार्थी और घुसपैठिए में फर्क समझें

आजतक के हिंदी जगत के महामंच एजेंडा आजतक के आठवें संस्करण का आगाज सोमवार को हुआ. एजेंडा आजतक के 'धंधा है पर मंदा है!' सत्र में केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने शिरकत की. इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने महंगाई के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस आज महंगाई पर बात कर रही है आप यह बताओ कि आप देश को किस स्थिति में छोड़ कर गए थे. किस प्रकार की स्थिति में इस देश की अर्थव्यवस्था को पहुंचा दिया गया था. हम सुधार कर रहे हैं. इसमें कुछ समस्या भी आई.

Advertisement
Advertisement