आजतक के हिंदी जगत के महामंच एजेंडा आजतक के आठवें संस्करण का आगाज सोमवार को हुआ. जिसके 'कितना गुलाम कितना आजाद?' सेशन में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार बिल नहीं लाती तो विद्रोह नहीं होता. जो हो रहा है उसके लिए सरकार जिम्मेदार है. कांग्रेस कुछ नहीं कर रही. सारी पार्टियां बिल के खिलाफ थीं फिर भी इसे लाया गया.