scorecardresearch
 
Advertisement

Agenda Aajtak 2019: कांग्रेस लेकर आई अयोध्या एक्ट, अब फैसले पर एतराज क्यों?

Agenda Aajtak 2019: कांग्रेस लेकर आई अयोध्या एक्ट, अब फैसले पर एतराज क्यों?

हिंदी जगत के महामंच एजेंडा आजतक के दूसरे दिन मंगलवार को देश के गृहमंत्री(Home minister) अमित शाह(Amit Shah) ने शिरकत की. जिसमें उन्‍होंने अयोध्‍या(Ayodhya), नागरिकता कानून(CAB) पर विवाद, जामिया हिंसा(Jamia violence) और झारखंड(Jharkhand), दिल्ली(Delhi)-बंगाल(West bengal) में चुनाव(Assembly elections 2019) समेत देश की सियासत(politics) से जुड़े सवालों के जवाब दिए. अमित शाह ने कहा कि वर्ष 1994 में कांग्रेस अयोध्या एक्ट लेकर आई. उसमें पार्टी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट फैसला हिंदू के पक्ष में करेगी तो जमीन हिंदुओं को दी जाएगी. मुसलमानों के पक्ष में फैसला आएगा तो मुसलमानों को जमीन दे दी जाएगी. अब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया हिंदुओं के पक्ष में तो कांग्रेस उसपर आवाज उठा रही है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement