हिंदी जगत के महामंच एजेंडा आजतक के दूसरे दिन मंगलवार को देश के गृहमंत्री(Home minister) अमित शाह(Amit Shah) ने शिरकत की. जिसमें उन्होंने अयोध्या(Ayodhya), नागरिकता कानून(CAB) पर विवाद, जामिया हिंसा(Jamia violence) और झारखंड(Jharkhand), दिल्ली(Delhi)-बंगाल(West bengal) में चुनाव(Assembly elections 2019) समेत देश की सियासत(politics) से जुड़े सवालों के जवाब दिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत की संविधान पीठ में ज्यादातर लोग कांग्रेसी थे. 370 हटाने का रास्ता कांग्रेस ने ही दिया था. नेहरूजी ने तभी संसद में कहा था कि यह घिसते-घिसते घिस जाएगा. हमने घिस दिया.