आजतक एजेंडा के मंच पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून, NRC, जामिया समेत देश भर में हो रहे विरोध, अयोध्या, देश की अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. बातचीत के दौरान अमित शाह ने कहा कि वर्ष 1985 में तो राजीव गांधी ही NRC लेकर आए थे. तब वो सेक्युलर था, लेकिन अब सोनिया गांधी और कांग्रेस उसी का विरोध कर रही हैं.