आजतक एजेंडा के मंच पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून, NRC, जामिया समेत देश भर में हो रहे विरोध, अयोध्या, देश की अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. जब शाह से पूछा गया कि क्या सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता अर्थव्यवस्था को संभालना नहीं होना चाहिए? इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय अलग काम करता है और वित्त मंत्रालय भी. लेकिन सब मिलकर अपना- अपना काम कर रहे हैं.