scorecardresearch
 
Advertisement

एजेंडा आजतक: कली पुरी ने कहा- हमारा ध्‍यान TRP पर नहीं, दर्शकों पर

एजेंडा आजतक: कली पुरी ने कहा- हमारा ध्‍यान TRP पर नहीं, दर्शकों पर

'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के 8वें संस्करण का आगाज सोमवार से हो रहा है. एजेंडा आजतक की शुरुआत सोमवार सुबह वंदे मातरम से हुई. इसके बाद इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी का स्वागत भाषण हुआ. जिसमें कली पुरी ने कहा कि हम एक कठिन मोड़ पर हैं इसलिए और भी जरूरी है कि बातों पर खुलकर चर्चा हो शांति से बात पर विचार हो. बात हर तरफ से समझी जाए और हर नजर से देखी जाए. कोई रोक नहीं कोई दबाव नहीं यही हमारा प्रयास है.

Advertisement
Advertisement