scorecardresearch
 
Advertisement

एजेंडा आजतक: छलका निर्भया की मां का दर्द, कहा- जवाब देते-देते खुद सवाल बन गई

एजेंडा आजतक: छलका निर्भया की मां का दर्द, कहा- जवाब देते-देते खुद सवाल बन गई

आजतक के हिंदी जगत के महामंच एजेंडा आजतक के आठवें संस्करण का आगाज सोमवार को हुआ. 'पूछता है आजतक- महिलाएं असुरक्षित कब तक' सेशन में निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि आज वही तारीख है, 16 दिसंबर 2019 है. मैंने 7 साल बहुत धैर्य के साथ लड़ाई लड़ी. लेकिन मैं आज भी 2012 में ही खड़ी हूं. मैं आज भी हाथ जोड़कर रोड पर खड़ी हूं कि मुझे इंसाफ चाहिए. मैं 7 साल से जवाब देते-देते खुद एक सवाल बन गई हूं. आज पूछना चाहती हूं कि जो घटना 2012 में घटी उसमें निर्भया की क्या गलती थी. हमारी क्या गलती थी जो हम पिछले 7 साल से झेल रहे हैं. आशा देवी और क्‍या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement
Advertisement