एजेंडा आजतक 2019 के मंच पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागरिकता संशोधन कानून, एसआरसी और रोजगार जैसे मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखी है. गडकरी ने कहा सीएए को लेकर लोगों के बीच अफवाह फैलाई जा रही है. लोगों को कानून को लेकर भ्रमित किया जा रहा है. बीजेपी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है, और उनके खिलाफ कोई निर्णय नहीं होगा. इसके अलावा नितिन गडकरी ने देश में 5 करोड़ नौकरियों का सृजन कैसे होगा? इस पर भी अपना प्लान बताया. वीडियो देखें.