बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर मीका सिंह एजेंडा आजतक 2019 में पहुंचे. यहां मीका ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर काफी बातें की. शादी से लेकर और अपने फेवरेट फिल्मस्टार तक, अपनी लाइफ के कई अहम हिस्सों के बारे में उन्होंने बातचीत की. देखें एजेंडा आजतक पर मीका सिंह.