कमेडियन राजीव निगम सोमवार को एजेंडा आजतक 2019 के जरा हंस लो सत्र में शिरकत की. सत्र के दौरान राजीव निगम ने कहा कि एंटी रोमियो एक्ट से लड़कियां ही परेशान थीं. महिनों से पिज्जा नहीं खाया था. मोबाइल में जीरो बैलेंस था. शाम को अकेले अंधेरे में चली जा रही है डरते-डरते. पहले जब एक्ट नहीं था तो दो लड़के इधर दो उधर, दो आगे-दो पीछे, पूरी जेड प्लस सिक्योरिटी में घर जाती थीं