नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देश में हंगामा मचा हुआ है. अलग-अलग प्रदेशों से सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस सबके बीच, एजेंडा आजतक के मंच पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैले असमंजस को दूर किया. रविशंकर ने बताया कि सीएए कानून कहता है कि- हिंदू, सिख, बुद्ध, जैन और पारसी, जो अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में अपने धार्मिक आस्था के कारण प्रताड़ित हैं, वो भारत के नागरिक बन सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएए के खिलाफ, जो हिंसा हो रही है, वो कुछ मामलों में स्पॉन्सर्ड है. वीडियो देखें.