पिछले 19 साल से लगातार भारत का नंबर वन न्यूज चैनल रहे 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के आठवें संस्करण का आगाज सोमवार को हुआ. एजेंडा आजतक की शुरुआत सोमवार सुबह वंदे मातरम से हुई. इसके बाद इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी का स्वागत भाषण हुआ. पहले सत्र से पहले 'एजेंडा आजतक' के मंच से निर्भया और उसके साथ दरिंदों द्वारा की गई हैवानियत को याद करते हुए एक छोटी सी परफॉर्मेंस की गई.