scorecardresearch
 
Advertisement
एजेंडा आजतक

Agenda Aaj Tak 2021: राजनीति के दिग्गज से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक, PHOTOS में देखें महामंच की झलकियां

Agenda Aaj Tak 2021
  • 1/15

Agenda Aaj Tak 2021: आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' पर दूसरे दिन यानी कि शनिवार को राजनीति (Politics) से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) तक की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. सबसे पहले 'एजेंडा आजतक' के मंच पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए. सीएम चन्नी ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि वे पंजाब के सीएम बनने वाले हैं, तो रोने लगे थे. इसके अलावा पंजाब के सीएम ने आगामी विधानसभा चुनाव, नवजोत सिंह सिद्धू, पाकिस्तान जैसे कई सवालों पर खुलकर अपनी राय रखी. 

Agenda Aaj Tak 2021
  • 2/15

इसके बाद Agenda Aaj Tak में 'सावरकर के नाम पर' सेशन शुरू हुआ, जिसमें रंजीत सावरकर, विक्रम संपत और चमन लाल ने अपनी बात रखी. इस दौरान विक्रम संपत ने कहा- सावरकर प्रखर राष्ट्रभक्त थे. एक क्रांतिकारी, समाजसुधारक देश के लिए कुछ भी कर गुजरने वाले वीर थे. वहीं, चमन लाल ने कहा, विनायक दामोदर सावरकर हिंदुस्तान की आजादी की तीन धाराओं में से एक का प्रतिनिधित्व करते थे. जो धर्म आधारित विचारधारा थी. जबकि रंजीत सावरकर ने कहा कि वे (Vinayak Damodar Savarkar) ऐसे राष्ट्रभक्त थे, जो सिर्फ यही सोचते थे कि अगर ये देश के लिए सही है, तो मुझे करना है और गलत है तो नहीं करना है.

Agenda Aaj Tak 2021
  • 3/15

फिर शुरू हुआ 'बिहार में कितनी बहार' सेशन. जिसमें बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार विधानसभा में हमारी हार में भी जीत थी. क्योंकि हम जनता के बीच असली मुद्दे लेकर गए थे. इसे जनता ने स्वीकार किया. हमारे गठबंधन को एनडीए गठबंधन से सिर्फ 12000 कम वोट मिले. तेजस्वी ने आगे कहा- 'बिहार में बहार नहीं, बिहार बर्बाद है. क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार हैं.'
 

Advertisement
Agenda Aaj Tak 2021
  • 4/15

'एजेंडा आजतक' में अभिनेता आयुष शर्मा भी पहुंचे. उन्होंने अपनी फिल्म 'अंतिम' के बारे में बात की. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैसे अर्पिता को लेकर उन्होंने सलमान खान से बात की थी. आयुष ने बताया कि उन्हें पहली बार एक विज्ञापन के लिए 15 हजार रुपये मिले थे. इसमें भी 3000 रुपये काट लिए गए थे.

Agenda Aaj Tak 2021
  • 5/15

आयुष शर्मा के बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन 'एजेंडा आजतक' के मंच पर पहुंचे. कार्तिक की हाल ही में फिल्म 'धमाका' रिलीज हुई है. इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि धमाका फिल्म लॉकडाउन के समय बनी थी. इसे 9-10 दिन में पूरा किया गया था. लोगों को समझ नहीं आता कि इतनी जल्दी इसे कैसे शूट कर लिया गया. कार्तिक आर्यन ने बताया कि वे सिंगल हैं. उनकी लेम्बोर्गिनी में सबसे पहले उनकी मां बैठी थीं. 

Agenda Aaj Tak 2021
  • 6/15

इसके बाद 'धर्मयुद्ध सेशन' में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शिरकत की. इस दौरान खुर्शीद ने कहा- आग लगी है, उसे बुझाना है. इसलिए किताब लिखी. उसे पढ़िए तो बात समझ आएगी. वहीं नकवी ने कहा- हिंदुत्व हिंदुस्तान की आत्मा है और इसी संस्कृति और संस्कार का नतीजा है कि जब हिंदुस्तान बंटा तो एक भारत बना और एक पाकिस्तान. हिंदुस्तान की संसद में वसुधैव कुटुम्बकम लिखा है. भारत की संस्कृति का ही नतीजा है कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश बना. 

Agenda Aaj Tak 2021
  • 7/15

इस सेशन के बाद शुरू हुआ 'कानून के रखवाले' सेशन, जिसमें अपनी बात रखते हुए केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने कहा- मेरे हिसाब से करीब 4 करोड़ 30 लाख पेंडिंग केस, मेरी लिए ये सबसे बड़ी चुनौती. मैंने पहले दिन ही यह स्पष्ट तरीके से कहा. हमारा मकसद है, न्याय देना.

Agenda Aaj Tak 2021
  • 8/15

Agenda Aaj Tak के मंच पर 'तेरी मिट्टी' सेशन में सिंगर और म्यूज‍िक कंपोजर बी प्राक (प्रतीक बच्चन) ने भी श‍िरकत की. बी प्राक ने ही फिल्म केसरी में 'तेरी मिट्टी' गाने से अपनी आवाज का जादू बिखेरा था और नेशनल अवॉर्ड जीता. उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार के साथ काम करना उनके लिए कितनी बड़ी उपलब्ध‍ि रही.

Agenda Aaj Tak 2021
  • 9/15

'एक नया कश्मीर बनाएंगे' सेशन में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने कश्मीर के लिए कुछ नहीं किया. मुफ्ती के मुताबिक ये सरकार गोडसे वाला कश्मीर बनाना चाहती है. ये गांधी का हिंदुस्तान नहीं है. महबूबा मुफ्ती की माने तो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समय जरूर कश्मीर समस्या पर काम हुआ था.
 

Advertisement
Agenda Aaj Tak 2021
  • 10/15

इसी इवेंट में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले दो सालों में घाटी का काफी विकास किया गया है. अब यहां पर निवेश होता है. लेकिन जिनका चश्मा कमजोर है, उन्हें विकास दिखाई नहीं देता है. मनोज सिन्हा ने जोर देकर कहा कि नए भारत में सिर्फ उन्हीं लोगों से बात की जाएगी जिनकी आस्था भारत के तिरंगे में रहेगी. सॉफ्ट सेपरेटिज्म का जमाना लद चुका है.

Agenda Aaj Tak 2021
  • 11/15

'लोकतंत्र के पहरेदार' सेशन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बनने जा रहे नए संसद भवन को काफी अहम माना है. उनके मुताबिक अगले 100 साल को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण हो रहा है. वहीं जब ओम बिरला से सवाल पूछा गया कि क्या सदन में राहुल गांधी को बोलने का पूरा मौका नहीं दिया जाता? इस पर लोकसभा स्पीकर ने दो टूक कहा- कांग्रेस नेता को हर बार बोलने का पूरा मौका दिया गया है.

Agenda Aaj Tak 2021
  • 12/15

उधर एक्टर आशुतोष राणा ने 'अभिव्यक्ति की आजादी' सेशन में बड़ा बयान दिया. उनके मुताबिक बोलना तो इंसान दो साल की उम्र में ही सीख जाता है, लेकिन ये समझने में पूरी जिंदगी बीत जाती है कि क्या बोलना चाहिए, कितना बोलना चाहिए, कब बोलना चाहिए. इस दौरान एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा कि बोलने का हक सभी को है और किसी के काम को ऐसे ही नहीं छीना जा सकता. एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने अपनी बात रखी. 

Agenda Aaj Tak 2021
  • 13/15

इसके बाद 'विकास की बुलेट ट्रेन' सेशन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन का काम तेजी से हो रहा है लेकिन अभी तक महाराष्ट्र में जमीन अधिकरण को लेकर दिक्कत है. वहीं जापानी कंपनियों की कार्यशैली की वजह से भी देरी हो रही है. उम्मीद जताई गई है कि 2026 तक लोग बुलेट ट्रेन से ट्रैवल कर पाएंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि रेलवे को बेचने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि ऐसा सवाल पूछना ही गलत है क्योंकि ये कभी नहीं होगा.

Agenda Aaj Tak 2021
  • 14/15

फिर नंबर आया 'अतरंगी रे' सेशन का, जिसमें एक्ट्रेस सारा अली खान और फिल्म डायरेक्टर/प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने शिरकत की. दरअसल, सारा की अतरंगी रे फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष संग काम कर रही हैं. सारा के मुताबिक धनुष संग उन्होंने काफी मजा किया, वहीं अक्षय की डेडिकेशन ने उन्हें इंप्रेस किया. वहीं अक्षय की डेडिकेशन ने उन्हें बेहद इंप्रेस किया.

Agenda Aaj Tak 2021
  • 15/15

Agenda Aaj Tak 2021 के आखिरी सेशन 'मिशन 5 स्टेट' में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 5 राज्यों में होने वाले चुनावों से लेकर, पार्टी की रणनीति समेत तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ता ही जमीन पर दिखे. उन्होंने किसान आंदोलन पर कहा कि इसका चुनाव पर कोई असर नहीं होने वाला है. उनके मुताबिक ये कोई पूरे भारत का आंदोलन नहीं था. सिर्फ एक वर्ग प्रदर्शन कर रहा था. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement