सारा देश अपना है और हमें पूरे देश के बारे में सोचना है. इसी बात के साथ आजतक के महामंच एजेंडा आजतक पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात शुरू की. उन्होंने कहा कि हम चाहे चुनाव जीतें या हारें लेकिन ना सिर्फ पंजाब बल्कि पूरा देश अपना है. वहीं कई राज्यों में आगामी चुनाव को लेकर भी सीएम केजरीवाल ने मंच पर चर्चा की.
पंजाब को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जितने भी वादे किये उन्हें पूरा नहीं किया. इसी बीच वो पंजाब में चन्नी साहब को ले आए और वो भी सिवाए ऐलान के कुछ नहीं कर रहे. वहीं अमरिंदर सिंह के जाने पर उन्होंने कहा कि इससे पंजाब को नुकसान हुआ है.
इसी बीच पंजाब में सीएम फेस को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा, वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वो खुद पंजाब जा सकते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली का बेटा हूं, दिल्ली का भाई हूं, मैं यहीं रहूंगा... इसे छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा.
इसके अलावा महिलाओं को हजार रुपए महीना देने के ऐलान पर केजरीवाल ने कहा कि हर महिला को हजार रुपए महीना देने पर कितन बड़ा महिला सशक्तिकरण होगा इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है. कितनी की छात्राएं होंगी जिनकी फीस नहीं अटकेगी. ऐसे ही ना जाने कितनी जरूरते हैं जो पूरी हो सकती हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू पर क्या बोले केजरीवाल
नवजोत सिंह सिद्धू पर एक तरफ जहां राघव चड्ढा के तेवर तल्ख़ देखने को मिलते हैं तो वहीं अरविंद केजरीवाल कई बार नरम दिखाई देते हैं. क्या अभी भी 'आप' को उम्मीद है कि सिद्धू पार्टी में आ रहे हैं? इस पर केजरीवाल ने कहा कि अगर वो अच्छे काम करते हैं तो हम तारीफ करते हैं और वो अगर कुछ गलत बात करते हैं तो हम उस पर अपनी बात रखते हैं. सिद्धू जी विपक्ष में हैं वो हमारी पार्टी में नहीं आ रहे हैं.
इसके साथ ही केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि कैप्टन के बाद पंजाब में चन्नी साहब ने भी आकर कोई नया काम नहीं किया है. यहां वो सिर्फ ऐलान ही ऐलान कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के मुफ्त बिजली मॉडल की बात तो कर दी लेकिन एक भी आदमी का फ्री बिल नहीं आया. पंजाब की जनता सब देख रही है, वो दिल्ली का विकास देख रही है.