Arvind Kejriwal on Omicron Crona Variant: 'एजेंडा आजतक' में आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के नए वैरिएंट पर भी चिंता जताई. इस दौरान वह पंजाब के राजनीति से लेकर यूपी चुनाव और दिल्ली के प्रदूषण पर भी बोले. वहीं उन्होंने ये भी स्पष्ट किया वह दिल्ली छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने ओमिक्रॉन वैरिएंट पर भी चिंता जताई. वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम कोरोना की दूसरी लहर में इसलिए लगातार बोल रहे थे, क्योंकि ऑक्सीजन की कमी थी. हम बोल रहे थे ऑक्सीजन की कमी है, अगर हमने अपनी आवाज नहीं उठाते तो कैसे लोगों की जान बचाते. केजरीवाल ने ये भी कहा कि अब मैं ये कह रहा हूं कि राजधानी में न तो ऑक्सीजन की कमी है और न ही वैक्सीन की कोई कमी है.
ओमिक्रॉन पर सरकार को घेरा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बोले ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर दो दिन पहले ही मीटिंग की है. हमारी इस नए वैरिएंट को लेकर पूरी तैयारी है. क्या सरकार का फ्लाइट खोलना सही कदम है, इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कहा कि अभी जितने भी देश हैं, उनमें से कई देशों ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अपनी फ्लाइट कैसिंल कर दी थी. यहां तक कि जापान, नेपाल ने भी. कर्नाटक में जो दो ओमिक्रॉन वैरिएंस्ट के केस मिले हैं, वे भी दक्षिण अफ्रीका से आऐ हैं. ऐसे में सरकार समय पर फ्लाइट रोक देनी चाहिए थी.
ये भी पढ़ें